छिन सकती है बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की विधानसभा सदस्यता

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की सदस्यता रद्द हो सकती है.
विधानसभा की दस सदस्यीय आचरण समिति ने ओपी शर्मा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. उन्हें समिति ने दोषी पाया है. समिति ने उन्हें कई बार पक्ष रखने का मौका दिया लेकिन शर्मा खुद को सही साबित नहीं कर पाए.
पढ़ें: यह ओपी शर्मा की 'राष्ट्रवादी' गुंडागर्दी है
बीते साल नवंबर महीने में अलका लांबा और ओपी शर्मा के बीच विधानसभा में तीखी बहस हुई थी. मीडिया में आई खबरों के अनुसार शर्मा ने कथित तौर पर लांबा को 'रातभर घूमने वाली औरत' कहा था.
इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ओपी शर्मा को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया था. ओपी शर्मा लगातार विवादों में चल रहे हैं.
पटियाला हाउस कोर्ट में हुई हिंसा में भी उनका नाम सामने आया है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सीपीआई नेता की पिटाई के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया, हालांकि वे जमानत पर रिहा हो गए.