शत्रुघ्न सिन्हा को कोई गंभीरता से नहीं लेता: बीजेपी सांसद

बिहार के बेगुसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने पटना साहिब सीट से अपनी ही पार्टी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की खुली आलोचना की है.
भोला सिंह ने सिन्हा के द्वारा जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में दिये बयान की कड़ी आलोचना की है. सांसद भोला सिंह ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा एक अभिनेता हैं. वह स्क्रीन पर कुछ और कहते हैं और आम जीवन में कुछ और करते हैं. उन्हें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है.'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सांसद भोला सिंह के द्वारा सिन्हा को चेतावनी देते हुए कहा गया, 'वो जैसा व्यवहार कर रहे हैं, पार्टी को बर्दाश्त नहीं है. समय आने पर पार्टी उनके खिलाफ एक्शन लेगी.'
गौरतलब है कि बुधवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कन्हैया की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ट्वीट किया था कि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और हमारे बिहार के लड़के कन्हैया कुमार का भाषण मैंने सुना. उसने कुछ भी राष्ट्रविरोधी या संविधान विरोधी नहीं कहा है. मुझे उम्मीद है कि कन्हैया को जल्द रिहा कर दिया जाएगा.'