बीजेपी सांसद का बयान- 'सबूत तो राहुल गांधी के पास भी नहीं कि वे किसकी पैदाइश हैं'

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबू लाल ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है.
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी के दिए बयान पर हमला करते हुए कहा, "राहुल गांधी को किस चीज का सबूत चाहिए, सबूत तो राहुल गांधी के पास खुद नहीं है कि वे किसकी पैदाइश हैं. ये लोग हमारी सेना पर उंगली उठा रहे हैं."
बीजेपी सांसद ने कहा, "जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, उन्हें सीधे पाकिस्तान या दुबई भेज देना चाहिए."
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी ने कहा था, "जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किये हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं. उनकी आप दलाली कर रहे हो. ये बिल्कुल गलत है."
इसके बाद बीजेपी समेत आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की थी. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राहुल के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.