रियल लाइफ में भी विलेन हैं अनुपम खेर: योगी

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अनुपम खेर को रियल लाइफ विलेन बताया है. गौरतलब है कि अनुपमम खेर ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में योगी और साध्वी जैसे नेताओं को भाजपा से बाहर निकालने की बात कही थी. अनुपम के उस बयान पर योगी ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, 'सभी को विलेन का कैरेक्टर पता होता है. अनुपम सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी विलेन हैं. उनके कोलकाता में दिए बयान पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'

रविवार को कोलकाता में 'दि टेलीग्राफ नेशनल डिबेट' में अनुपम खेर ने कहा था कि बकवास करने वाले योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को बीजेपी से बाहर किया जाना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए.
देखें: पूर्व जस्टिस गांगुली पर भड़के अनुपम खेर का भाषण हुआ वायरल
असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलते हुए खेर ने कहा, 'कुछ लोग ऐसे हैं, जो पार्टी में बकवास करते हैं, चाहे वो साध्वी हों या योगी हों.. उनको अंदर कर देना चाहिए और उनको निकाल देना चाहिए.'