विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने पंजाब में 17 और गोवा के लिये 29 उम्मीदवारों का किया एलान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची आज जारी कर दी है.
पार्टी ने पंजाब के 17 और गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये सूची जारी की. उन्होंने बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे.
Delhi: JP Nadda releases BJP's first list of candidates for upcoming Punjab polls pic.twitter.com/ZLNxVsO3px
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
Have released the list of 17 candidates for Punjab polls and 29 candidates for polls in Goa: JP Nadda pic.twitter.com/dQSUaIhgxY
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
इसके अलावा पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव तथा उत्तर प्रदेश की तीन विधान परिषद सीटों के लिये भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अमृतसर लोकसभा सीट पर राजेंद्र मोहन चीना पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी. कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस की तरफ से सीएम के उम्मीदवार हैं.
BJP's list of candidate for upcoming elections pic.twitter.com/m7C5Mwj1TJ
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
गौरतलब है कि पंजाब में बीजेपी आकली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और वो वहां पर पिछले 10 साल से सत्ता में है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से बीजेपी कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ती है. बाकी सीटें अकाली दल के खाते में हैं. मौजूदा वक्त में पंजाब में बीजेपी के पास 12 विधायक हैं.
गोवा की 40 सीटों में से 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें 18 वर्तमान विधायकों को मौका दिया गया है. गोवा में भी बीजेपी की ही सरकार है. पंजाब और गोवा दोनों राज्यों में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 18 जनवरी को है, और चार फरवरी को वोटिंग है. इन राज्यों के चुनाव नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
First published: 12 January 2017, 1:42 IST