COVID-19 जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती - पीटीआई
कैच ब्यूरो
| Updated on: 28 May 2020, 14:45 IST

Coronavirus : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है उनमें COVID-19 के लक्षण प्रदर्शित होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि भाजपा नेता में COVID-19 के लक्षण दिखाई दिए थे. संबित पात्रा के ट्विटर पर 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं और वह टीवी समाचार चैनलों पर सबसे अधिक दिखाई देने वाले भाजपा चेहरों में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं और गुरुवार को भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं.
Lockdown : किस्मत वाले निकले ये 10 मजदूर, पैदल नहीं, मालिक ने हवाई जहाज से भेजा घर