बंगाल में चुनाव बाद भी नहीं रुकी हिंसा, BJP के एक और कार्यकर्ता की हत्या, भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं इसके बाद भी पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बंगाल के उत्तर 24 परगना इलाके से एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी कार्टकर्ताओं में झड़प की खबर भी सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आए अभी महज 3 दिन ही हुआ था लेकिन पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वारदात को 24 परगना के काकीनारा में अंजाम दिया गया. बीजेपी ने वारदात को अंजाम देने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.
24 परगना जिले में बीजेपी कार्यकर्ता चंदन शॉ को मार दिया गया. चंदन महज 24 साल के थे. चंदन की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन किया. बीजेपी ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.
इससे पहले 24 मई को टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. वह घटना नादिया में अंजाम दी गई थी. वहीं जलपाईगुड़ी में भी टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत की खबर सामने आई है.
नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, आडवाणी-जोशी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
लोकसभा चुनाव में PM मोदी की जीत पर शाहरुख खान ने किया ऐसा ट्वीट, हो गया वायरल