मशहूर गायक दलेर मेहंदी कबूतरबाजी में दोषी करार, हुई 2 साल की जेल
_103227_730x419.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को पटियाला कोर्ट ने दोषी करार दिया है. दलेर मेहंदी को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने के मामले में दोषी करार दिया है. इसके बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया. कोर्ट ने दलेर को 2 साल की सजा सुनाई है.
दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप है कि वह कुछ लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश ले गए. अपनी टीम का हिस्सा बता कर लोगों को विदेश ले गए थे. उन पर आरोप है कि इस काम के लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड बैंक: दुनिया के 115 देशों में दूसरा सबसे ज्यादा GST रेट भारत में
मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्यों को वहीं छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गए दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था.
अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ अभिनेताओं के साथ अमेरिका गए थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- देश विरोधी नारों पर बोले तेजस्वी यादव- ये सब BJP का प्रोपेगेंडा, मेरे सामने नहीं लगे नारे
First published: 16 March 2018, 14:14 IST