इस माफिया डॉन के इलाक़े में प्रपोज़ल ठुकराने पर सिरफिरे ने कर दिया मर्डर

बिहार में माफिया डॉन शहाबुद्दीन के सीवान ज़िले में एक सनसनीखेज़ वारदात हुई है. यहां के गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र में एक लड़की के प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक सिरफिरे आशिक ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, चाचोपाली गांव निवासी लखन अपने ही गांव की एक लड़की प्रियंका से मन ही मन प्रेम करता था. लड़की से उसने कई बार प्यार का इजहार भी किया था, लेकिन लड़की उसे कोई जवाब नहीं देती थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के जब प्रियंका (17) घर से बाहर शौच के लिए निकली, तभी लखन ने उसका रास्ता रोक कर एक बार फिर प्यार का इजहार किया. लड़की के अनसुना कर देने से नाराज लखन ने प्रियंका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
गौतमबुद्ध नगर के थाना प्रभारी लखन कुमार ने बताया कि मृतका की मां सुगांति देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें लखन को नामजद आरोपी बनाया गया है.
इस सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.