Budget 2019 Live: पेंशन योजना से लेकर किसानों के खातों में 6 हजार रुपये तक, ये हैं बड़ी घोषणाएं

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में सुबह 11 बजे सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. गोयल ने सबसे पहले मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा ''भारत आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और अब हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी. उन्होंने कहा सरकार 2022 तक सबको घर देगी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अंतिम बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधान मंत्री श्रम योगी मंधन नामक एक मेगा पेंशन योजना की घोषणा की. यह असंगठित क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों के लिए 100 रुपये के मासिक योगदान के साथ 3,000 रुपये की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान करेगा. इनमें असंगठित कामगार जैसे घरेलू मददगार, औ रिक्शा चलाने वाले आदि शामिल होंगे.
Finance minister Piyush Goyal: The defence budget has enhanced beyond Rs 3 lakh crore #BudgetSession2019 pic.twitter.com/w91U1kWy5Z
— ANI (@ANI) February 1, 2019
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 162.77 अंकों की तेजी के साथ 36,419.46 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 50 10,873.50 पर, 42.55 अंकों पर रहा.
गायों के कल्याण के लिए नीतियों और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की देखभाल करने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु अयोग बनाया जायेगा.
पशुपालन और मत्स्य पालन में सभी किसान, जो गंभीर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए हैं, उन्हें 2% का ब्याज सबवेंशन मिलेगा."
अगर वे समय पर कर्ज चुकाते हैं, तो 3% का अतिरिक्त ब्याज देना होगा.
प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के खातों में सीधे 6,000 रुपये डाले जाएंगे. सरकार इस योजना पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जो 1 दिसंबर, 2018 से लागू होगी. यह 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को लाभ देने के लिए निर्धारित है.
2014- '18 के दौरान, पीएम आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है."
गोयल ने कहा हरियाणा को जल्द अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का 22 वां परिसर मिलेगा. उन्होंने गुरुवार को जींद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का भी उल्लेख किया.
हमारे कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण की गति तीन गुना हो गई है."
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं."
इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 ने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स को नीचे लाने में मदद की है.
हमारे पास आरबीआई को खराब कर्जों को देखने के लिए कहने की हिम्मत थी.
2018-'19 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.4% होना तय है. सरकार ने पहले इसे जीडीपी के 3.3% पर बजट किया था.
जल्द ही राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता पोर्टल (National Artificial Intelligence Portal) विकसित किया जाएगा.
मौजूदा एनडीए सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन [OROP] योजना के तहत 35,000 करोड़ दिए.
Budget 2019 Live : पीयूष गोयल ने पढ़ा सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा- हमने महंगाई की कमर तोड़ दी
First published: 1 February 2019, 12:20 IST