बजट पेश होने के दूसरे दिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, ये हैं नई कीमतें

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. बजट के दूसरे दिन से इसका असर भी दिखाई देने लगा. सबसे पहले इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है. पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगना शुरु हो गई.
बजट के दूसरे दिन यानि शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 2.5 रुपये और डीजल की कीमत में 2.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई. जिसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और भी बढ़ोतरी होने की आशंका है.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तक लगातार तीन दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 70.51 रुपये में मिल रहा था जो आज बढ़ोतरी के बाद 72.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में डीजल 64.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, जो अब बढ़कर 66.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.15 रुपये थी जो बढ़ोतरी के बाद 78.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं यहां शुक्रवार को डीजल 67.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, जो बढ़ोतरी के बाद 69.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 72.75 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़ोतरी के बाद 75.15 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं यहां डीजल के दाम 66.23 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 68.59 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं अगर बात करें चेन्नई में तेल की कीमतों की तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 73.19, 67.96 रुपये प्रति लीटर थे. जो अब बढ़कर क्रमश: 75.76 और 70.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
बजट: अब सोने में नहीं रहेगी पहले जैसी चमक, टैक्स बढ़ने से आम लोगों से दूर होगा गोल्ड
First published: 6 July 2019, 8:11 IST