Budget 2019: किसानों को 6000 की सौगात का उड़ा मजाक, लोग बोले- इससे अच्छा तो बीड़ी-तम्बाकू दे देते

देश में अपना पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष ने किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाने की घोषणा की है. ये राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे. किसानों को ये पैसा 3 किश्तों में दिया जाएगा. 6000 सालाना के हिसाब से देखे तो हर महीने किसानों के नाम 500 रुपये किये गए हैं. इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा. इस योजना के लिए वही किसान पात्र होंगे जिनके पास 2 हेक्टयर से कम खेत हैं.
इसी के साथ पीयूष गोयल बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. गोयल ने गरीबी दर को भी कम करने का ऐलान किया है. वहीं किसानों के लिए हुई इस घोषणा को लेकर सोशल मीडिया में लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं.लोगों ने इस योजना की काफी मजाक बनाया है तो वहीं कुछ लोग इसे मोदी सरकार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक बता रहे है.
यूजर @vicky_donorr ने इस घोषणा पर सवाल किया कि क्या ये एक वोट की कीमत है? वहीं @sinhapks56 ने लिखा कि इंस्टॉलमेंट तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे 5 लाख 3 इंस्टॉलमेंट में देंगे.
वहीं लम्बे समय से MSP की मांग कर रहे किसानों के पक्ष में लिखते हुए @Srikant2019 ने लिखा, '' किसान मोदी की इस योजना का लाभ भी लेंगे और उन्हें एमएसपी नहीं बढ़ाने के लिए सत्ता से बाहर भी कर देंगे.''
मतलब 500/- रु महीना, आबे बीड़ी बंडल / तंबाखू ही दे देते मूर्खो https://t.co/vPXyStQ7PP
— Shailendra Patil (@cotton_oranges) February 1, 2019
युवाओ , किसानों , महिलाओ और मिडिल क्लास लोगो को फिर एक बार ठगा गया है। इससे अच्छा होता सरकार बजट ही पेश ना करती। 10 में से 0 नम्बर इस बजट को। #AakhriJumlaBudget
— Tasnim (@Tanim0104) February 1, 2019
.
— V.S.GURJAR (@vsbainsla) February 1, 2019
"बजट" में जादू होता है....
ये बनता तो 100% जनता के लिए है,, लेकिन इसका 90% जाने कौन खा जाता है.?
कागजों पर... सारा हिसाब मिलेगा,,
जमीन पर कुछ मिलने की गारंटी नहीं ☹️
They seem to be trying to pave over 4.5 years of sheer neglect and disastrous policy failure.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 1, 2019
Rs. 6000 farmer per year, instead of guaranteeing a Minimum Sale Price for their crops, is adding insult to injury
Farmers don't need charity. They need systemic reforms.
6000 सालाना की घोषणा पर Shailendra Patil (@cotton_oranges) ने लिखा कि मतलब 500 रु प्रति महीना, अबे बीड़ी बंडल/तंबाकू ही दे देते... वहीं कुछ लोग 15 लाख के पुराने वादे को भी याद करते नजर आये. @deepakj08281844 ने लिखा- राहुल गांधी इफेक्ट... @ShamkulePrince ने लिखा- पुराने 15 लाख तो दे दो.
First published: 1 February 2019, 12:56 IST