बस एक्सिडेंट में घायल मां, सिर से निकल रहा है खून, लेकिन खुद का दर्द भूल बच्चे को पिलाने लगी दूध

सिर में चोट लगी है. दुपट्टे से सिर बंधा है, सिर से खून टपक रहा है. लेकिन अपना दर्द भूल गोद में दस माह का बच्चे को दूध पिला रही है मां. यह तस्वीर है आज सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस एक्सिडेंट की. मां के ममता की ये तस्वीरें देख आप भावुक हो जाएंगे.
आज सुबह फर्रुखाबाद से दिल्ली आ रही एक निजी बस तेज रफ्तार स्पीड में हादसे का शिकार हो गई. यह बस अनियंत्रित होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का डिवाइडर तोड़ते हुए ग्रीन बेल्ट में जा घुसी. इसके बाद एक पोल से टकरा गई. बस में सवार 60 से ज्यादा यात्री एक्सिडेंट में घायल हो गए.

एक्सिडेंट के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कई महिलाएं और बच्चे रोते हुए सड़क किनारे बैठ गए. इस दौरान लोगों ने देखा कि एक महिला अपने दस महीने के बच्चे को गोद में बिठाकर दूध पिला रही है. महिला के सिर से लगातार खून निकल रहा है और खून ज्यादा न निकले इसके लिए सिर पर दुपट्टा बंधा है, हालांकि महिला अपना दर्द भूल अपने बच्चे को दूध पिला रही है.

महिला की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. लोग कह रहे हैं कि मां की ममता होती ही ऐसी है जो अपना दर्द भूल सबसे पहले अपने बच्चे का दर्द देखती है. लोग महिला की यह फोटो देख भावुक हो गई. यात्रियों ने एक्सिडेंट का कारण चालक द्वारा मना करने के बाद भी शुरू से ही तेज रफ्तार में बस चलाना बताया.
ममता बनर्जी ने लगाया सबसे गंभीर आरोप- 'BJP के हाथों बिग गया है चुनाव आयोग'
First published: 16 May 2019, 19:09 IST