उत्तराखंड विधायक 'खरीद-फरोख्त' स्टिंग: हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू

पिछले महीने उत्तराखंड में विधायकों के 'खरीद-फरोख्त' वाली स्टिंग में दिखे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ शुक्रवार को सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू की है.
एक महीने पहले कांग्रेस के बागी विधायकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रावत का स्टिंग जारी किया था. स्टिंग में सीएम रावत कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए रिश्वत की पेशकश पर एक पत्रकार से बात करते हुए नजर आ रहे थे.
उस समय हरक सिंह रावत ने दावा किया था कि कांग्रेस के बागी नौ विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की गई. रावत ने बताया कि स्टिंग 23 मार्च को जौलिग्रांट हवाईअड्डे पर किया गया था. उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल से ही स्टिंग का टेप मिला है.
उत्तराखंड में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. राष्ट्रपति शासन को हटाए जाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई तीन मई को होने वाली है.