सीबीएसई 10वीं में भी लड़कियां अव्वल, जानिए अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. बारहवीं की तरह दसवीं के नतीजों में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. कुल 96.21 स्टूडेंट परीक्षा में सफल रहे.
छात्र बोर्ड की वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और http://www.cbse.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही छात्र आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम) के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
फोन पर अपना रिजल्ट जानने के लिए दिल्ली के छात्र 24300699, 28127030 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. जबकि देश के दूसरे हिस्से के छात्र 011-24300699, 011-28127030 नंबर पर कॉल करके 10वीं का रिजल्ट जान सकते हैं.
पिछली बार की तरह परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया. इस बार दसवीं बोर्ड में कुल 96.21 फीसदी स्टूडेंट सफल रहे. इनमें से सफल छात्राओं का प्रतिशत 96.36 है, जबकि सफल छात्रों की तादाद 96.11 फीसदी है.
पिछले साल की तुलना में इस बार कम स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 2015 में 97.32 छात्र दसवीं की परीक्षा में पास हुए थे. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट 99.87 फीसदी के साथ सबसे ऊपर रहा है. यहां कुल 1,68,541 छात्रों को 10.0 सीजीपीए मिला.
इस साल कुल 14,99,122 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में पंजीकरण कराया था. इनमें 8,92,685 छात्र और 6,06,437 छात्राएं शामिल थीं. यह आंकड़ा पिछले साल दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से 2.38 फीसदी अधिक है.
इस साल सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 1 मार्च को शुरू होकर 28 मार्च को खत्म हुई थी. इससे पहले 21 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. 12वीं के नतीजों में कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने परीक्षा पास की थी.
First published: 28 May 2016, 14:56 ISTCBSE Class X results: Pass percentage of 2016 is 96.21 as compared to 97.32 which was the pass percentage of 2015
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016