CBSE पेपर लीक : विसलब्लोअर का दावा, पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी हुआ था लीक

CBSE पेपर लीक मामले में विसलब्लोअर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उसका कहना है कि उसने यूट्यूब के माध्यम से कागज को लीक करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था. इसकी जानकारी देकर 17 मार्च को सीबीएसई, पीएम और पुलिस को सतर्क कर दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विसलब्लोअर ने कहा कि मुझे सौ फीसदी यकीन है कि राजनीति विज्ञान पत्र भी लीक किया गया था.
I had managed to contact the person leaking the paper through Youtube. I alerted CBSE, PM and Police on March 17, but no action was taken. I am 100% sure Political Science paper was also leaked: Whistleblower #Ludhiana pic.twitter.com/ZWA1iIREab
— ANI (@ANI) March 31, 2018
इस बीच अफवाहों का बाजार भी इस मामले में गर्म है. बोर्ड का कहना है कि 'जानकारी मिली है कि एक पेपर को 12वीं क्लास का हिंद का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हम यहां साफ कर दें कि यह असली नहीं है। जो पेपर सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं वे या तो फर्जी हैं या फिर पिछले साल के हैं.'
दरअसल, विसलब्लोअर ने सीबीएसई चेयरपर्सन को परीक्षा से कई घंटे पहले एक वॉर्निंग ईमेल भेजा था. अब क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है. CBSE को यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था. इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच की गई थीं.
ये भी पढ़ें : CBSE पेपर लीक: अब Google से मांगी गई जानकारी, किसने किया था पेपर लीक
First published: 31 March 2018, 18:24 IST