छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवान घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह जवानों को इलाके में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान ओरछा इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था.
#UPDATE Five Maoists have been killed in encounter with security forces in Narayanpur,Chhattisgarh https://t.co/a7hbBZ4Ei7
— ANI (@ANI) August 24, 2019
नक्सलियों के हमले के बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही. इसके बाद मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें पांच नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए.
देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस
जम्मू कश्मीर : CRPF के अफसर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
First published: 24 August 2019, 12:35 IST