भारी बारिश से अंडमान के हैवलॉक द्वीप पर फंसे 800 पर्यटक

अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर तूफान और भारी बारिश की वजह से करीब 800 टूरिस्ट फंस गए हैं. भारतीय नौसेना ने यहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है. उन्हें निकालने के लिए नेवी ने अपने 4 जहाज भेजे हैं.
Ships Bitra,Bangaram,Kumbhir and LCU 38 sailed/ deployed for evacuation: Navy on tourists stuck in Havelock(Andaman)
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
हैवलॉक में भारी बारिश को देखते हुए अंडमान के नागरिक प्रशासन ने बुधवार सुबह नेवी से सहायता देने का अनुरोध किया था. करीब 800 पर्यटक यहां फंसे हैं और उन्हें वहां से निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है.
#HADR Indian Navy swings in2 action 2 evacuate 800 stranded tourists at Havelock Is. 4ships sailed ex Port Blair & in area @SpokespersonMoD
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 7, 2016
नेवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेवी ने अपने जहाज आईएनएस बित्रा, बंगराम, कुंभीर और एलसीयू 38 भेज दिए है. ये सभी जहाज हैवलॉक में फंसे पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर लेकर आएंगे.
नेवी के पीआरओ डीके शर्मा ने बताया कि हैवलॉक में 800 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं. हम लोग उन्हें वहां से निकालने की तैयारी कर रहे है. हमें मौसम के साफ होने का इंजार है.
More than 800 tourists are stranded in Havelock Island; we are ready for evacuation, waiting for weather to clear: DK Sharma (Navy PRO) pic.twitter.com/mM8sRQKAaA
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
हैवलॉक अंडमान का सबसे बड़ा आईलैंड हैं. ये अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 41 किलोमीटर दूर है.
First published: 7 December 2016, 12:28 IST