कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने की राम मंदिर बनाने की वकालत, कहा- भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?

कर्नाटक से कांग्रेस के मुस्लिम विधायक रोशन बेग ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा. बेग ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहती है तो उन्होंने क्यों नहीं अध्यादेश लाना चाहिए.
बेग ने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का मुसलमान राम मंदिर के विरोध में नहीं है. बीजेपी ने देश की जनता से वादा किया था तो सत्ता के साढ़े चार साल बाद उन्हें अध्यादेश लाना चाहिए और राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करना चाहिए.
Muslims aren't against construction of Ram Mandir.If Ram Mandir isn't constructed in India, will it be constructed in Pakistan?It should be built in India only.Matter is before court. Now they're trying to bring ordinance.Why did they not do this in 4.5 yrs?: Roshan Baig,Congress pic.twitter.com/Xy1s5io3KV
— ANI (@ANI) November 1, 2018
बेग ने कहा कि बीजेपी ने जब चुनाव नजदीक आया तो एक बार फिर राम मंदिर का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता को नोटबंदी और जीएसटी के रूप में चोट दिया है. तेल की कीमतें और बढ़ती महंगाई की वजह से देश की जनता बीजेपी से नाराज है. इस वजह से भाजपा सरकार राम मंदिर का मुद्दा उठाकर चीजों को भटकाना चाहती है.
Due to Parliament Elections they want to come out with an ordinance. They want to create a rift b/w Hindus&Muslims. Due to the rise in petrol prices, GST and demonetisation, people are unhappy so they want to rake up this Ram Mandir issue: Roshan Baig, Congress MLA pic.twitter.com/SNWZTq6wpQ
— ANI (@ANI) November 1, 2018
बता दें कि 66 साल के आर रोशन बेग 7 बार से कर्नाटक विधानसभा में विधायक हैं. वो अल-अमीन एजुकेशनल सोसाइटी के वाइस चेयरमैन भी हैं. कर्नाटक में हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में वह शिवाजीनगर सीट से जीतकर विधायक चुने गए हैं. उन्होंने बीजेपी की कट्टा सुब्रमन्या नायडू को 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है.
रोशन बेग ने 1985 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनता पार्टी से की थी. लेकिन बाद में पार्टी में हुई टूट के बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
First published: 1 November 2018, 13:11 IST