Coronavirus : पिछले 24 घंटे में आये 6,500 नए मामले, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 100 मौतें

Coronavirus : देश में पिछले 24 घंटों में 6,500 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में 6000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या आज बढ़कर 158,333 हो गई है. अकेले महाराष्ट्र में बुधवार को COVID-19 के 2,190 नए मामले दर्ज किए गए.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में COVID-19 के 792 नए मामले सामने आये. देश में COVID-19 संक्रमण से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई है. राज्यों ने पिछले 24 घंटों में 194 मौतों की पुष्टि की. महाराष्ट्र में बुधवार को 100 से अधिक COVID-19 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य बन गया जहां एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
अब देश में सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 86,110 हो गई. कोरोना वायरस बीमारी से भारत की रिकवरी दर में 42 फीसदी से अधिक सुधार हुआ है. कम से कम 67,692 मरीज अब तक ठीक हो चुके थे. भारत के कुल कोरोना वायरस मामलों का लगभग 36 फीसदी महाराष्ट्र में है. राज्य में 56,948 मामले और अकेले मुंबई में 32,000 कोविड-19 रोगियों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले देखे गए. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के कम से कम 817 नए मामले सामने आये. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 18,545 हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 374 नए मामले सामने आये. राज्य में बुधवार को 23 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. इन नए आंकड़ों के बाद गुजरात में मरने वालों की कुल संख्या 938 हो गई है, जिनमे अकेले अहमदाबाद में 700 से अधिक मौतें हुईं हैं. दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15,000 के पार चली गई है. बुधवार को दिल्ली में 792 नए मामले आये. पिछले 24 घंटों में 269 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा 7,000 के स्तर को पार कर गया. राज्य में मरने वालों की संख्या 177 थी.
कोविड-19: दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा तीन लाख 57 हजार के पार, भारत में 1.58 लाख से ज्यादा संक्रमित
Coronavirus: कोरोना मरीज मिलने पर नोएडा में अब पूरी सोसाइटी की जगह सिर्फ टावर होगा सील
First published: 28 May 2020, 10:12 IST