Coronavirus Update: देश में रिकवर हुए 724577 लोग, 24 घंटे में सामने आये 37,148 नए कोविड मामले

Coronavirus : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 37,148 नए कोरोना वायरस मामले सामने आये हैं. भारत में कुल मामलों की संख्या 11.5 लाख से अधिक है, जबकि रिकवर हुए लोगों की संख्या 7.24 लाख को पार कर गई है. पिछले 24 घंटो में 587 नई मौतों के साथ कुल आंकड़ा 28084 तक पहुंच गया है. आज अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चला है कि COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1155191 है. देश में 402529 सक्रिय मामले हैं, जबकि 724577 लोग रिकवर हुए हैं. भारत में रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. रविवार को देश में 40,000 से ज्यादा रिकॉर्ड मामले सामने आये थे. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य फिर से लॉकडाउन जैसे उपाय कर रहे हैं.
Spike of 37,148 cases and 587 deaths reported in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 21, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 11,55,191 including 4,02,529 active cases, 7,24,578 cured/discharged/migrated and 28084 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/iuKN63EYtV
पिछले 24 घंटों में 24,491 मरीज रिकवर हुए हैं. ICMR के अनुसार सोमवार को 3,33,395 नमूनों का टेस्ट किया गया, अब भारत में कुल टेस्टों की संख्या 1,43,81,303 हो गई है. इस बीच एम्स-दिल्ली में सोमवार से स्वदेशी रूप से विकसित COVID-19 वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) के ह्यूमन ट्रायल के लिए वालंटियर की भर्ती शुरू हो गई है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14.6 मिलियन हैं, जबकि 609,198 मौतें हुई हैं.
आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल 954 नए पॉजिटिव केस सामने आए. दिल्ली में कुल पॉजिटिव केस 1,23,447 हो गए हैं. कल 1784 रिकवर हुए, अब तक 1,04,918 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 84 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होने कहा ''दिल्ली में कोरोना के 22 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं 78 प्रतिशत खाली हैं. कुल 15,461 बेडों में से 3,422 बेड भरे हुए हैं.''
Coronavirus : एन-95 मास्क का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, सरकार ने कहा बंद करें इस्तेमाल
सोमवार को पश्चिम बंगाल में 2,282 नए COVID19 मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. 17,204 सक्रिय मामलों, 26,418 डिस्चार्ज मामलों और 1,147 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,769 हो गई. सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 751 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, जम्मू डिवीजन से 240 और कश्मीर डिवीजन से 511 मामले मिले हैं. कुल मामलों की संख्या 14650 है. राज्य में मरने वालों की संख्या 254 हो गई है.
First published: 21 July 2020, 11:56 IST