Coronavirus: वयस्कों की वजह से घरों में फैल रहा कोरोना वायरस, बच्चों की तुलना में ज्यादा जिम्मेदार

Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही कम हो रहा है, लेकिन अभी भी इसे फैलने से रोकने के लिए हमें सावधान रहने की जरूरत है. इस बीच एक स्टडी में सामने आया है कि घरों में कोरोना वायरस फैलाने में बच्चों के तुलना में वयस्क अधिक जिम्मेदार हैं. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने अपनी स्टडी में यह बात कही है.
स्टडी के मुताबिक, घर के बच्चों की तुलना में वयस्क कोरोना वायरस के संचरण का अधिक कारण हैं. अभी तक यह माना जा रहा था कि बच्चों की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस ज्यादा फैलता है. अप्रैल महीने में किए गए इस शोध में नैशविले, मार्शफील्ड, विस्कॉन्सिन और टेनेसी में लैब-कन्फर्म कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती रोगी तथा इंडेक्स रोगी दोनों शामिल हैं.
बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता जा रहा है. जहां कुछ दिनों पहले एक दिन में कोरोना वायरस के 70 हजार से अधिक नए केस सामने आते थे, वहीं पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 38,310 नए मामले ही सामने आए. इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 82,67,623 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 490 मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गई. इसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 1,23,097 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,503 संक्रमित मरीजों की कमी आई. इसके बाद अभी देश में सक्रिय मामले सिर्फ 5,41,405 रह गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 58,323 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे.
2 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,17,89,350 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,46,247 सैंपल कल टेस्ट किए गए. अभी दुनियाभर में कोरोना वायरस से 4.68 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना की चेपट में आकर 12,05,048 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब तक 3.12 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 38,310 नए मामले, जानिए अब कहां, कितने केस