Coronavirus: भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 45,903 नए केस, 490 की मौत

Coronavirus: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे थे, लेकिन ठंड आने के साथ ही एक बार फिर से कोरोना के केसेज बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान यानि 9 नवंबर को 45,903 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आकर 490 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है. भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 5,09,673 बची है. अच्छी बात यह है कि अब तक देश में 79,17,373 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
With 45,903 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 85,53,657. With 490 new deaths, toll mounts to 1,26,611
— ANI (@ANI) November 9, 2020
Total active cases are 5,09,673 after a decrease of 2,992 in last 24 hours.
Total cured cases are 79,17,373 with 48,405 new discharges in the last 24 hours pic.twitter.com/dUz5G1Vw1u
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बाद प्रदूषण का कहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
Coronavirus: ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली में बदतर हुई स्थिति, सबसे ज्यादा आए 7,745 नए मामले
First published: 9 November 2020, 12:23 IST