Coronavirus: भारत में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्युदर, 1 करोड़ से ज्यादा हुए ठीक- डॉ. हर्षवर्धन

Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,139 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,13,417 हो गई है. 234 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या अब 1,50,570 है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,25,449 और कुल रिकवरी की संख्या 1,00,37,398 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा ''भारत में सबसे ज़्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर है. कोविड से प्रभावित हुए 1 करोड़ 4 लाख लोगों में से 1 करोड़ से ज्यादा ठीक होकर घर चले गए. पिछले साल हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था, आज देश में 2300 लैब हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ''हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था. उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ''मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है. हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है. हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी''. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल (7 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,93,36,364 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,35,369 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार तक दिल्ली दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 486 नए COVID19 मामले, 780 रिकवरी और 19 मौतें दर्ज़ की गई. दिल्ली में अब कुल मामले: 6,28,838 है. जबकि कुल रिकवरी: 6,14,026 है. दिल्ली में मरने वालों का आंकडा 10,644 है जबकि सक्रिय मामले 4,168 है.
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि आई है. इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हम भले ही वैक्सीन के कामों में जुट जाए लेकिन टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक हमने जो काम मुस्तैदी से किया है उसमें कमी नहीं आनी चाहिए''.