भारत में बने कोरोना वायरस की जांच के 52 केंद्र, लिस्ट में जानिए कहां-कहां बनाए गए हैं लैब

चीन से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस आज की तारीख में 96 देशों में अपनी दस्तक दे चुका है. इस बीमारी से अब तक तकरीबन 3466 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं हाल ही आई रिपोर्ट में इस वायरस की चपेट में तकरीबन एक लाख से ज्यादा आ चुके हैं.

भारत में अब तक इसके 31 केस सामने आए हैं. इसको देखते हुए सरकार ने कोरोनावायरस की जांच के लिए 52 और सैंपल कलेक्शन के लिए 57 लैब बनाए गए हैं. जिसकी पूरी लिस्ट भारतीय आसुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने सैंपल कलेक्शन लैब को दिया है.

दिल्ली में अब तक इस वायरस की जांच के लिए 500 लोगों अपने सैंपल दिए हैं. दिल्ली में एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. आईसीएमआर की टीम ने अब तक 3404 व्यक्तियों के कुल 4058 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

इस प्रीक्षण में चीन के वुहान से भारत लाए गए 654 व्यक्तियों के 1308 नमूने भी शामिल है. इन लोगों के 14 दिनों में दो बार परीक्षण किए गए. इसके बाद जापान के वुहार और डायमंड प्रिंसेस शिप से निकाले गए अन्य 236 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है.

वहीं 14 दिनों के बाद एक बार फिर से परीक्षण किए गए. बताते चलें भारत में पाए 31 मरीजों में से 16 विदेशी मरीज हैं.

पुलवामा हमला: NIA का खुलासा- Amazon से खरीदा गया था IED बनाने के लिए केमिकल
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 3496 लोगों की मौत, पीड़ितों की संख्या हुई 102,231
First published: 7 March 2020, 17:10 IST