Coronavirus: देश में बढ़ा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या हुई 88 लाख के पार

Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में ठंड बढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार चली गई है. रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,100 नए मामले सामने आए. इसके साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 88,14,579 हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 447 मरीज़ों ने कोरोना वायरस के प्रकोप में आकर अपनी जान गंवा दी. इसके साथ कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,29,635 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 82 लाख के पार हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 42,156 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट आए. पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में अधिक है. इस तरह अबतक देश में कुल 82,05,728 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे हैं.
देश में नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से एक्टिव केस में भी कमी आई है. इस तरह कोरोना के एक्टिव मामले देश में 4,79,216 रह गए हैं. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 93.09 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव मरीज़ देश में अभी 5.43 फीसदी हैं. भारत में कोरोना डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.
देश में रोजाना होने वाले टेस्ट में संक्रमित मामले निकलने की दर यानि पॉजिटिविटी रेट 5.1 प्रतिशत है. टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 8,05,589 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. इस तरह देश में अब तक 12,48,36,819 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
दीवाली के बाद बीच में एक दिन छोड़कर लगातार 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है पैसों की दिक्कत