Coronavirus : दिल्ली में कोरोना वायरस से अकेले लड़ते तो हार जाते, सब मिलकर कर रहे हैं काम- केजरीवाल

Coronavirus : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आयी है. केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, गैर-सरकारी संगठन और धार्मिक संगठन कोरोना वायरस मामलों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा "अगर दिल्ली सरकार ने अकेले COVID19 से लड़ने का फैसला किया होता, तो हम विफल हो जाते. इसीलिए हम केंद्र सरकार, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक संगठनों सहित सभी के पास गए. मैं भाजपा और कांग्रेस सहित सभी दलों का धन्यवाद करता हूं.''
If the Delhi Government had decided to battle #COVID19 alone, we would have failed. That is why we went to everyone including central government, NGOs & religious organisations. I thank all parties including BJP and Congress: Arvind Kejriwal Delhi CM https://t.co/gCslxxgUac pic.twitter.com/81Je6HZQvG
— ANI (@ANI) July 15, 2020
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा ''1 जून को दिल्ली में 4,100बेड थे, आज 15,500बेड हैं. 1 जून को दिल्ली में केवल 300 ICU बेड थे और आज 2,100आईसीयू बेड हैं, जिनमें से 1,100 खाली हैं. जिसकी वजह से आज लोगों में यह विश्वास है कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, तो बेड की कोई कमी नहीं होगी''.
दिल्ली के सीएम ने जानकारी दी ''अनुमान के अनुसार, दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज के मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं. आज हमारे पास 1.15लाख मामले हैं, अनुमान के अनुसार अस्पतालों में 34000 बेड की जरूरत होगी लेकिन आज 4000 बेड की जरूरत है''.
Coronavirus: भारत में रिकवरी दर 63 फीसदी से ज्यादा, 24 घंटे में आये 28,498 नए मामले
मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक उछाल देखी गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 29,429 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. इस दौरान 582 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं. इन नए मामलों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले हैं.
देश में अबतक 5,92,032 लोगों को ठीक या डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशों में अबतक कोरोना वायरस 24,309 मौतें हो चुकी हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 14 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,20,161 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया.
Coronavirus : 24 घंटों में आये 29,429 रिकॉर्ड मामले, 582 मौतें, जानिए कहां कितने मरीज
First published: 15 July 2020, 13:29 IST