कोरोना वायरस: निजामुद्दीन मरकज़ में दुनियाभर से 1,830 लोग पहुंचे थे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Coronavirus: कोरोना वायरस के प्रकोप से जहां एक तरफ पूरेदेश में लॉकडाउन की स्थिति है, वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी समाज के हजारों लोग एक मस्जिद में पाए गए. इसके बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के पास स्थित मरकज में 01 से 15 मार्च के बीच होने वाले तब्लीग-ए-जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ये लोग पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और दुनियाभर के कई देशों के कुल मिलाकर 1830 लोग मरकज में पहुंचे थे. आश्चर्य की बात यह है कि 15 मार्च के बाद भी अभी यहां 1,400 लोग रुके हुए थे. इसके बाद यहां से निकालकर लोगों को अस्पताला पहुंचाया जा रहा है. मरकज से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर कई अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है.
बताया जा रहा है कि अभी मरकज में 300 और लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया जा रहा है. मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की कोरोना वायरस से तेलंगाना में मौत हो गई. इसके अलावा अंडमान में 10 लोगों की रिपोर्ट ली गई, इसमें 9 लोग मरकज में शामिल हुए थे. वहीं 10वीं मरीज एक महिला है जो इन्हीं में से एक की पत्नी है. इन जगहों से आए थे 1830 लोग-
कोरोना वायरस: तबलीगी जमात में शामिल हुए 10 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में कराए गए भर्ती
विदेश से मरकज में आने वाले लोग-
इंडोनेशिया- 72
थाईलैंड- 71
नेपाल- 19
बांग्लादेश- 19
फिजी- 4
इंग्लैंड- 3
कुवैत- 2
फ्रांस- 1
सिंगापुर- 1
अल्जीरिया- 1
जीबौती- 1
अफगानिस्तान- 1
श्रीलंका- 34
म्यांमार- 33
कीर्गिस्तान- 28
मलेशिया- 20
देश के अलग-अलग राज्यों से मरकज में आए लोगों की संख्या-
अंडमान- 21
असम - 216
बिहार - 86
हरियाणा- 22
हिमाचल- 15
हैदराबाद- 55
कर्नाटक- 45
केरल- 15
महाराष्ट्र- 109
मेघालय- 5
मध्य प्रदेश- 107
ओडिशा- 15
पंजाब- 9
राजस्थान- 19
रांची- 46
तमिलनाडु- 501
उत्तराखंड- 34
उत्तर प्रदेश- 156
पश्चिम बंगाल- 73
चीन में सबसे पहले ये महिला हुई थी कोरोना पॉजिटिव, उसके बाद दुनियाभर में मच गई तबाही
कोरोना वायरस ने स्पेन में बरपाया कहर, राजकुमारी मारिया टेरेसा का निधन, अब तक 5,982 लोगों की मौत
कोरोना वायरस की महामारी का इस देश में नहीं है कोई खौफ, आमदिनों की तरह चल रहा जीवन