कोरोना का कहर: कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 37776, पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले

Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा आंकड़ों अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,776 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से अब तक देश में मरने वालों की संख्या 1223 पर पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस खतरनाक बीमारी से अब तक 10,018 लोग ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. पिछले पांच दिनों में रोजाना 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. सबसे पहले 28 अप्रैल को कोरोना के कुल 1543 मामले बढ़े थे. इसके बाद 29 अप्रैल को 1897 मामले सामने आए थे.
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 37776 including 26535 active cases, 10018 cured/discharged/migrated and 1223 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/oB6cTiCh7f
— ANI (@ANI) May 2, 2020
30 अप्रैल को 1718 नए केस सामने आए थे. वहीं 1 मई को 1993 नए मामले तथा 2 मई को सबसे ज्यादा 2293 मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 37,336 पर पहुंच गई. यानी कि पिछले पांच दिनों में लगातार मामले बढ़ रहे है.
Coronavirus: लॉकडाउन में मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब कहीं भी ले सकेंगे राशन
हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक इस संक्रमण से देशभर में 10,018 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं. यानी कि देश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत करीब 26 फीसदी है. सरकार तरफ से हर संभव कोशिश कर रही है ताकि संक्रमण के मामले कम हो.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्तों तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ देश में अब लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा. हालांकि लॉकडाउन में कुछ जगहों पर छूट भी दी जाएगी. इसके लिए देशभर के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया है.
Coronavirus: भारतीय नौसेना ने कसी कमर, खाड़ी देशों से भारतीयों को लाएंगे वापस, 14 युद्धपोत तैयार
दिल्ली स्थित CRPF यूनिट में 122 जवान कोरोना पॉजिटिव, प्राथमिक स्रोत का नहीं चल पा रहा पता
First published: 2 May 2020, 19:11 IST