कोरोना का खौफ: सड़क पर पड़े थे दो-दो हजार के नोट, पुलिस आई और जलाकर कर दिया खाक

Coronavirus: कोरोना वायरस का खौफ इतने खौफनाक तरीके से फैला है कि लोग एक-दूसरे के पास जाने से डरते हैं. इसका खौफ ग्रामीण अंचल में इस तरह से कायम हो गया है कि लोग 2000 रुपये के सड़क पर पड़े नोट भी उठाने से डरते हैं. क्या आप सोच सकते हैं कि सड़क पर दो-दो हजार के कई सारे नोट गिरे हों और लोग उठाने से कतराते रहें.
कोरोना का खौफ इतना है कि सड़क पर गिरे पैसे को लोगों ने उठाया नहीं और पुलिस बुला ली. उत्तर प्रदेश के नौसढ़ गांव में में कुछ ऐसा ही हुआ. गांव की सड़क पर दो-दो हजार के आठ नोट गिरे थे, लेकिन कोरोना के खौफ से इन्हें कोई छूने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ये नकली नोट हैं.
नकली नोट जानकर भी इसे को ई छूने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने इन नोटों को जलाकर खाक कर दिया. गौरतलब है कि शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों में भी कोरोना को लेकर काफी दहशत है. ग्रामीण इलाकों के लोग भी कोरोना को लेकर काफी अलर्ट है. हालांकि गांवों में कोरोना को लेकर तरह-तरह के अफवाह फैले हुए हैं. पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी कर रही है.
कोरोना संकट के बीच पृथ्वी पर बड़ा खतरा, ओजोन परत में 10 लाख किमी का छेद, हो सकता है महाप्रलय
Coronavirus : 10 अप्रैल- दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 100000 के करीब, 16 लाख संक्रमित