Coronavirus Update: कोरोना के मामलों ने लगाई सबसे लंबी छलांग, 24 घंटे में मिले 49,310 मरीज

Coronavirus Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में सबसे अधिक सिंगल-डे 49,310 नए मामले सामने आये हैं जबकि 740 मौतें हुई हैं. इन नए आंकड़ों के बाद भारत में कुल मामलों की संख्या 12,87,945 पहुंच गई है, जिनमें 4,40,135 सक्रिय मामले और 8,17,209 लोगों को ठीक किया जा चुका है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 30,601 हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 34,602 रोगियों को ठीक किया गया है. अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों और रिकवर हुए लोगों के बीच का अंतर 3,77,073 हैं.
Highest single-day spike of 49,310 cases and 740 deaths reported in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 24, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 12,87,945 including 4,40,135 active cases, 8,17,209 cured/discharged/migrated & 30,601 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/veE2V1JgH9
आईसीएमआर के अनुसार गुरुवार को 3,52,801 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसके बाद अब देश में 23 जुलाई तक किये गए टेस्टों की संख्या 1,54,28,170 हो गई है. महाराष्ट्री कोरोना वायरस मौत की संख्या 12,854, दिल्ली में 3,745 और तमिलनाडु में 3,232 है. राजस्थान में गुरुवार को 886 नए COVID19 पॉजिटिव मामले और 11 मौतें रिपोर्ट हुई. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 33,220 है जिसमें 8811 सक्रिय मामले और 594 मौतें शामिल हैं.
गुरुवार को जम्मू और कश्मीर में 718 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. जम्मू से 117 और कश्मीर डिवीजन से 601 इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 16429 हो गई है. आज 9 की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 282 हुई. हरियाणा में गुरुवार को 789 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 28,975 हो गई है.
Coronavirus : महामारी ने तोड़ी एयरलाइन सेक्टर की कमर, 4 लाख लोगों की गई नौकरी- रिपोर्ट
महाराष्ट्र में गुरुवार को 9895 नए COVID19 पॉजिटिव केस और 298 मौतें रिपोर्ट हुईं. 1,36,980 सक्रिय मामलों, 1,94,253 डिस्चार्ज किए गए मामलों और 12,854 मौतों सहित कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,47,502 है. दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, विश्वभर में 1.54 करोड़ से अधिक लोगों को वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिली है जबकि 6.3 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 76,570 नए कोरोना वायरस वायरस दर्ज किए हैं.
Coronavirus : पिछले 24 घंटे में 1,129 लोगों की मौत, सामने आये रिकॉर्ड 45,720 नए मामले
First published: 24 July 2020, 10:30 IST