Coronavirus Update : भारत में 7 महीने में सबसे कम दैनिक मामले, एक्टिव केस अब 2.16 लाख

Coronavirus Update : भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 12,584 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है. 167 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,327 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,16,558 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,11,294 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल (11 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,26,52,887 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,97,056 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से तीन ट्रकों में कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह-सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएगी. देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू होगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा ''आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट संचालित करेंगी''.
मंगलवार को दिल्ली में 306 नए COVID19 मामले, 407 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज़ की गई. अब दिल्ली में कुल मामले: 6,30,506, कुल रिकवरी: 6,16,461 मृत्यु: 10,691 और सक्रिय मामले 3,354 हैं. महाराष्ट्र में 2438 नए COVID19 मामले, 4286 रिकवरी और 40 मौतें दर्ज़ की गई. अब राज्य में कुल मामले: 19,71,552, कुल रिकवरी 18,67,988 मृत्यु 50,101 और सक्रिय मामले 52,288 हैं.
Farmers Protest : किसान संगठनों ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित समिति के सामने पेश नहीं होंगे