Coronavirus Update : 24 घंटे में 78,000 से अधिक नए मामले, जानिए अब किस राज्य में, कितने मरीज

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए हैं जबकि 971 मौतें हुई हैं. अब देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,21,246 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्तमान में 7,81,975 सक्रिय मामले और 27,74,802 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कुल 64,469 मौतें हुई हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि देश में कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 5 लाख ठीक हुए मामले सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि इससे पहले के 5 लाख ठीक हुए मामले क्रमश: 10 और 9 दिन में रिकॉर्ड किए गए थे. रविवार को महाराष्ट्र में 16,408 नए COVID19 मामले, 7,690 डिस्चार्ज और 296 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब कुल 1,93,548 सक्रिय मामले, 5,62,401 रिकवरी और मौतों का आंकड़ा 24,399 है. मुंबई में 1,237 नए मामलों और 30 मौतों की सूचना मिली. मामलों की कुल संख्या अब 1,44,626 है, जिसमें 20,325 सक्रिय मामले, 1,16,351 रिकवरी और 7,623 मौतें शामिल हैं.
रविवार को पश्चिम बंगाल में 3,019 नए COVID19 मामले, 3,308 रिकवरी और 50 मौतें दर्ज की गई. राज्य में COVID मामलों की कुल संख्या 1,59,785 हो गई है, जिनमें 25,657 सक्रिय मामले, 1,30,952 डिस्चार्ज और 3,176 मौतें शामिल हैं. तमिलनाडु में आज 4,495 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए जिससे कुल मामलों की संख्या 4.22 लाख हो गई है. एक्टिव मामले 52,721 हैं जबकि डिस्चार्ज मामलों की संख्या 3,62,133 है. मरने वालों का आंकड़ा 7,231 पर है. रविवार को दिल्ली में 22 मौतें और 2,024 COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए, जिससे पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,390 हो गई है, जिनमें 1,54,171 रिकवर, 14,793 सक्रिय मामले और 4426 मौतें शामिल हैं.
अब हवा में हो जाएगी कोरोना वायरस की पहचान, रूस ने बनाई ऐसी डिवाइस
इस साल दिवाली तक कंट्रोल में आ जायेगा COVID-19, जल्द वैक्सीन भी संभव- हर्षवर्धन