Coronavirus Update: अब भारत में 5.8 लाख एक्टिव COVID-19 केस, जानिए पिछले 24 घंटों के हाल

Coronavirus Update : भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 48,268 नए मामले सामने आये हैं. अब भारत के कुल कोरोना वायरस मामले 81,378.119 हो गए हैं. शुक्रवार को 551 मौतों के साथ, भारत में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 11,737 की कमी के बाद भारत में कुल सक्रिय मामले 5,82,649 हैं.
भारत ने पिछले 24 घंटों में 59,454 लोगों को डिस्चार्ज किया, जिसके साथ देश में कुल रिकवरी 74,32,829 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट 91 फीसदी के पार पहुंच गया है. 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा है. सक्रिय मामलों और बरामद मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है.
शक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 619 नए COVID19 मामले, 12 मौतें और 1,074 रिकवरी दर्ज़ की गई. राज्य में अब 2,941 मौतों और 1,58,455 रिकवरी सहित कुल मामले 1,70,690 हो गए हैं. सक्रिय मामले 9,294 हैं. इस दौरान मुंबई में आज 1,145 नए COVID19 मामले, 1,101 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज़ की गई. कुल मामले अब 2,56,507 हो गए हैं जिनमें 2,27,142 डिस्चार्ज और 18,438 सक्रिय मामले शामिल हैं. मरने वालों की संख्या 10,218 है.
महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 6,190 नए COVID19 मामले, 8,241 रिकवरी और 127 मौतें दर्ज़ की गई हैं. राज्य की COVID19 मामले 16,72,858 हो गए हैं, जिसमें 15,03,050 रिकवरी और 43,837 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,25,418 हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आज 2,608 नए #COVID19 मामले, 38 मौतें और 3,924 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7,22,011 है, जिसमें 6,87,388 डिस्चार्ज और 11,091 मौतें शामिल हैं. 23,532 सक्रिय मामले हैं. शुक्रवार को उत्तराखंड में आज 349 नए #COVID19 मामले और 2 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामलों की संख्या 61,915 हो गई है, जिनमें 3,634 सक्रिय मामले, 56,771 रिकवरी और 1,011 मौतें शामिल हैं.
भारत में सबसे पहले किसे लगेगा COVID का टीका, यहां है पूरी जानकारी