Coronavirus vaccine: पूरे देश में फ्री होगी कोरोना वायरस वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन का कहना है कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा. आज देश के कई राज्यों में कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा ''देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं. भारत की सरकार देश के लोगों को #COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.''
CSIR के डायरेक्टर जनरल शेखर मांडे ने कहा ''इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है. हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो. इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,05,788 हो गई है. 224 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,218 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,50,183 और कुल रिकवरी की संख्या 99,06,387 है.
आज का 284 वां दिन है जब भारत ने कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने में मदद करने के लिए लॉक डाउन लागू हुआ. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामलों की संख्या अभी 2,50,183 है. रिकवरी रेट बढ़कर 96.12% हो गया है.''
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई हैं. वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया, "यहां 50 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. हैदराबाद के गांधी अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं. कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन हो रहा है.
आज से देश में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सफल होगा पूरा अभियान