COVID-19 की माइक्रोस्कोपिक इमेज आयी सामने, आज भारत में आये 136 नए मामले

coronavirus: भारतीय वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस की माइक्रोस्कोपिक इमेज का का खुलासा किया है. यह तस्वीर भारत में पहले COVID19 मामले के नमूने से ली गई है, जो 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. इसके निष्कर्षों को इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया गया है.
छत्तीसगढ़ में छह COVID19 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा एक 60 वर्षीय महिला, जो 12 फरवरी को विदेश से लौटी थी, का दो दिन पहले पॉजिटिव टेस्ट किया गया था. एक व्यक्ति का विदेश यात्रा इतिहास नहीं होने के बावजूद पॉजिटिव परीक्षण किया है. आईसीएमआर दोनों मामलों को देख रहा है.
In a first, Indian scientists have revealed a microscopy image of SARS-CoV-2 virus (COVID19). Scientists took the throat swab sample from first laboratory-confirmed COVID19 case in India, reported on Jan 30 in Kerala. The findings are published in the latest edition of the IJMR. pic.twitter.com/1JQcf4VS8y
— ANI (@ANI) March 27, 2020
भारत में आंकड़ा 800 के पार
worldometers के अनुसार 27 मार्च को भारत में कोरोना वायरस के 136 नए मामले सामने आये हैं. इससे पहले 26 मार्च को 70 नए मामले सामने आये थे. अब भारत में कुल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 863 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. जबकि 73 लोग रिकवर हो गए हैं. 25 मार्च को 121 नए मामले सामने आये थे.
Coronavirus: तनाव के बीच ट्रंप ने लगाया शी जिनपिंग को फोन, हुई ये चर्चा
