Covid-19 Update : पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 68,020 नए मामले, जानिए कहां, कितने मामले

Coronavirus Update : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है. 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है. देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,414 नए कोविड मामले, 17,874 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज़ की गई.
महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में रात 8 से 7 बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लगाया. इस दौरान पंजाब में 2,963 नए कोविड मामले, 2,155 डिस्चार्ज और 69 मौतें दर्ज़ की गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,446 नए कोविड मामले, 367 डिस्चार्ज और 3 मौतें दर्ज़ की गई. मुंबई में 6923 नए #COVID19 मामले और 8 मौतें दर्ज़ की गई. मामलों की कुल संख्या 3,98,674 हो गए है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,881 नए #COVID19 मामले, 952 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश भर के कई राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सार्वजनिक रूप से होली के त्योहार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना अनुमति के राज्य में होली मिलन जैसे समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी है. अगर कोई इस तरह का आयोजन करना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. वहीं पुलिस की जिम्मेदारी होगी कि वो सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा ना हो. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में स्थानिय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है.