डडवाल और पटनायक होंगे अरुणाचल में राज्यपाल के सलाहकार
केंद्र सरकार ने दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर वाईएस डडवाल और रिटायर्ड वरिष्ठ आइएएस अफसर जीएस पटनायक को अरुणाचल प्रदेश में राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया है.
अरुणाचल मामले में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिशों के मद्देनजर संविधान के अनुच्छेद 356 (1) का प्रयोग करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन को अपनी मंजूरी दे दी है.
इसके बाद मंगलवार से अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया और नई संवैधानिक व्यवस्था तक प्रदेश की विधानसभा निलंबित रहेगी.
इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को राज्य में शासन चलाने के लिए इन दो सलाहकारों की नियुक्त की है.
डडवाल पूर्व में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं. वहीं पटनायक 1980 बैच के आइएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने दिल्ली सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं.
वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर के घर जाकर इस निर्णय के खिलाफ याचिका दी. इस याचिका पर सुनवाई आज दोपहर होनी है.