दिल्ली: भारी बारिश से घर ढहा, 3 लोगों की मौत

दिल्ली के उत्तम नगर में भारी बारिश की वजह से सोमवार को एक घर ढहने 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान इमारत में रहने वाली 26 वर्षीय महिला और और उसके दो बच्चों के रुप में हुई है.
Delhi: 3 dead, 1 critically injured after a house collapsed in Uttam Nagar due to heavy rains in early morning hours pic.twitter.com/upU3l9YtiU
— ANI (@ANI_news) August 1, 2016
पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बनीं हुई है. भारी बारिश के कारण दिल्ली और गुड़गांव समेत एनसीआर की कई इलाकों में सड़कों और गलियों में जलजमाव के कारण यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को भारी बारिश के चलते दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) में 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. गुरुवार रात गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से लेकर, नेशनल हाइवे 8, सुभाष चौक पर घंटों गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली थीं जिसके चलते गुड़गांव में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी.
First published: 1 August 2016, 12:42 IST