दिल्ली: एसयूवी और ट्रक की टक्कर में छह की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सुबह पांच बजे के करीब अलीपुर के पास जीटी करनाल रोड पर एसयूवी कार के एक ट्रक से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ.
Delhi: Six people killed in a road accident on GT Karnal Road near Alipur. pic.twitter.com/y41MKiFwQ7
— ANI (@ANI_news) June 3, 2016
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Prima facie it seems car rammed into a stationary vehicle, matter being investigated: Pankaj Kumar. Additional DCP pic.twitter.com/nearLPFxLi
— ANI (@ANI_news) June 3, 2016
घटना के बारे में एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि कार की ट्रक से टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ है. हालांकि मामले की जांच के बाद ही पूरी बात साफ हो पाएगी.
First published: 3 June 2016, 3:13 IST