दिल्ली: सरकारी स्कूल में मारे गए टीचर के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ मुआवजा

दिल्ली के नांगलोई के सरकारी स्कूल में दो छात्रों द्वारा मारे गए टीचर मुकेश कुमार के परिवार वालों को आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों ने टीचर मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 12वीं के जिन दो छात्रों ने टीचर पर चाकुओं से हमला किया, उनमें से एक को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि कक्षा में कम हाजिरी की वजह से छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी.
इसी वजह से दोनों छात्र नाराज चल रहे थे और उन्होंने टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया.इस घटना के बाद दिल्ली के शिक्षकों में रोष है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
इस मामले में ज्वांइट सीपी ने कहा कि हत्या के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक नाबालिग है. दोनों स्कूल के ही छात्र है.
One class 12 student arrested, one juvenile apprehended: Joint CP (Delhi) on Nangloi teacher murder pic.twitter.com/cKEZgzBZZ3
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर मृतक शिक्षक मुकेश कुमार के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "शिक्षक मुकेश कुमार के परिवार को पहुंची क्षति की भरपाई नहीं हो सकती. परिवार को तुरंत आर्थिक मदद के लिए सरकार 1 करोड़ की राशि देगी."
शिक्षक मुकेश कुमार के परिवार को पहुंची क्षति की भरपाई नहीं हो सकती। परिवार को तुरंत आर्थिक मदद के लिए सरकार 1 करोड़ की राशि देगी।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2016
मनीष सिसोदिया ने अन्य ट्वीट में लिखा, "हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि शिक्षक का योगदान भी सीमा पर खड़े सिपाही जैसा ही महान है."
First published: 27 September 2016, 5:54 ISTहमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि शिक्षक का योगदान भी सीमा पर खड़े सिपाही जैसा ही महान है।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2016