Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग शुरु, 672 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Delhi Assembly Election 2020 Live Update: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के लिए आज मतदान (Voting) किया जा रहा है. दिल्ली की सभी 70 सीटों (70 Seats) के लिए सुबह 08 (08 AM) बजे से वोटिंग शुरु हो गई. पूरे दिल्ली में 13,750 मतदान केंद्र (Polling Stations) बनाए गए हैं. इनमें से 3,141 पोलिंग स्टेशन को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदाता अपना वोट शाम 6 बजे (06 PM) तक डाल सकेंगे. दिल्ली में विधानसभा पहुंचने के लिए कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं के कुल 1,47,86,382 मतदाता (Voters) आज अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजेंगे. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
दिल्ली की सत्ता में पहुंचने के लिए तीनों प्रमुख पार्टी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी पिछले पांच साल में दिल्ली में किए गए कामों के दम पर चुनाव मैदान में है. वहीं बीजेपी एक बार फिर से पीएम मोदी के सहारे दिल्ली की कुर्सी तक सपना देख रही है. वहीं कांग्रेस भी वोटर्स को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रही है.
Delhi: Voters start arriving at a polling station in Jhandewalan area, in Karol Bagh assembly constituency. AAP has fielded its sitting MLA Vishesh Ravi from here. BJP's Yogendra Chandolia & Congress' Gaurav Dhanak are contesting from here. Voting begins at 8 AM. #DelhiElections pic.twitter.com/Np04OiU8BE
— ANI (@ANI) February 8, 2020
लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के दिल्ली की सत्ता तक पहुंचना आसान नहीं है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जिस तरह से काम किया है उसका फायदा उसे मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आप के लिए जीत आसान नहीं है. क्योंकि 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इन पांच सालों में आम आदमी पार्टी ने अपने कई दिग्गज या यों करें कि पार्टी बनाने में मुख्य भूमिका निभा चुके नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया. जिनमें योगेंद्र यादव, आशुतोष कुमार, कुमार विश्वास जैसे नाम शामिल हैं.
Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली की जनता आज चुनेगी अपना सीएम, सुबह 8 बजे से शुरु होगा मतदान
मनीष सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी के बाद एक और IAS अफसर के घर पर CBI का छापा
अगर आपने भी घर में रखा है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है
First published: 8 February 2020, 7:46 IST