स्वास्थ्य वजहों से दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का इस्तीफा

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गोपाल राय ने स्वास्थ्य वजहों से मंत्री पद से त्याग पत्र दिया है. हाल ही में गोपाल राय की सर्जरी की गई थी.
गोपाल राय की जगह पर सत्येंद्र जैन को परिवहन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सत्येंद्र जैन के पास अभी लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार है.
Delhi Transport Minister Gopal Rai resigns citing health grounds.PWD and Health minister Satyendra Jain to take charge of Transport ministry
— ANI (@ANI_news) June 14, 2016
गर्दन में फंसी थी गोली
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का पिछले महीने ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया था.
गोपाल राय को 17 साल पहले लखनऊ विश्वविद्यालय में एक छात्र आंदोलन के दौरान यह गोली लगी थी. उस समय डॉक्टर्स ने रीढ़ में फंसी गोली को निकालने में राय की जान को खतरा बताया था.
17 साल बाद सफल सर्जरी
यह गोली राय की रीढ़ की हड्डी में जा फंसी थी. इस घटना में उनके गर्दन के नीचे का हिस्सा निष्क्रिय हो गया था. 18 जनवरी 1999 को उन्हें गोली मार दी गई थी.
गोली के गर्दन में फंसने की वजह से उनके
दोनों हाथ और पैर के मूवमेंट पर असर पड़ा था. गोली उनके गर्दन के पिछले हिस्से में लगी थी. घटना के तीन साल बाद वो चलने-फिरने के लायक हुए थे, लेकिन गोली गर्दन में ही फंसी रह गई थी.
इसी साल पांच मई को गोपाल राय दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे. छह मई को अस्पताल में उनकी कामयाब सर्जरी की गई. डॉक्टर आरजी कृष्णन
ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.