DMK प्रमुख करुणानिधि की हालत गंभीर, अस्पताल के बाहर जुटे समर्थकों से मिलीं कनिमोझी

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की हालात में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. करुणानिधि की हालात लगातार गंभीर बनी हुई है. करुणानिधि की हालात से उनके समर्थकों में चिंता साफ़ देखी जा सकती है. कावेरी अस्पताल में भर्ती करुणानिधि के जमावड़ा अस्पताल के बाहर लगा हुआ है. समर्थकों को चिंतित देख करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने अस्पाताल के बाहर एकत्र हुए समर्थकों से मिलीं और उन्हें करुणानिधि की तबियत के बारे में जानकारी दी.
गौरतलब है कि करुणानिधि से मिलने कई नेता कावेरी अस्पताल पंहुचे हैं. विपक्ष के नेता भी उनकी तबियत के हाल लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं.
DMK leader Kanimozhi meets people gathered outside Chennai's Kauvery hospital where her father and former Tamil Nadu CM M Karunanidhi is undergoing treatment. The hospital stated a decline in his medical condition yesterday. pic.twitter.com/l87nQ0PwJf
— ANI (@ANI) August 7, 2018
इसी बीच ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी भी करुणानिधि से मिलने कावेरी अस्पताल पहुंच सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचे थे.
उधर अस्पताल के बाहर जुटे समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे. उन्होने रोष व्यक्त किया कि वो अपने नेता की तबियत के हाल जानने के लिए यहां खड़े हैं लेकिन उन्हें उनके स्वास्थ की कोई खबर नहीं मिल रही है.
रिपोर्ट्स की माने तो अपने नेता की तबियत के बारे में सुन कर 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की जान अपने नेता की हालत को लेकर सदमे के कारण चली गई. हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.
First published: 7 August 2018, 10:52 IST