कोहरे का कोहराम जारी, 55 ट्रेनें लेट और 16 रद्द
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:46 IST

दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण गुरुवार को 55 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 16 रद्द कर दी गई हैं, जिसके कारण हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 33 घंटे और 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 28 घंटे देरी से चल रही है.
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 22 घंटे देरी से पहुंची. अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह गई, जिसके कारण 23 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन करना पड़ा.
इस बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के संचालन के लिए जिम्मेदार दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. के अनुसार गुरुवार को कोई उड़ान रद्द नहीं की गई.