वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की 749 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 749 करोड़ की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है.
ईडी की जांच से पता चला है कि 2004 के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान वाईएस जगन मोहन रेड्डी की कई कंपनियों में निवेश हुआ था.
ईडी ने बयान जारी कर कहा कि जगन को विभिन्न लोगों और कंपनियों से अपने समूह की कंपनियों में निवेश के नाम पर काफी रिश्वत मिली, जो आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें फायदा पहुंचाने के बदले में मिली थी.
2002 में मनी लॉन्ड्रिंग केस
जगन और अन्य के खिलाफ ईडी के हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने धनशोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
ईडी के संयुक्त निदेशक (हैदराबाद जोन) एसए उमाशंकर गौड़ ने कहा, "पीएमएलए के तहत जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चल संपत्ति के रूप में इस अपराध में 404 करोड़ 72 लाख 32 हजार 182 रुपये और अचल संपत्ति के रूप में 344 करोड़ 38 लाख, दस हजार 378 रुपये के घपले का पता लगाया, जो कुल 749.10 करोड़ रुपये होता है. जब्त संपत्ति तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक तक फैली हुई है."