बिजली मंत्री की प्रेस वार्ता में बत्ती गुल

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को उस समय भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नेशनल मीडिया सेंटर में चल रही थी. दरअसल पीयूष गोयल विधानसभा चुनाव में असम की जीत के बाद एक पत्रकार वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान दो बार बिजली कट गई.
जिसके बाद मंत्री पीयूष गोयल ने शर्म से झेंपते हुए कहा कि, "मेरी पत्नी कहती है कि आपकी हर पीसी में बिजली जाती है, इसके पीछे पता नहीं क्या कारण है. हालांकि इससे मुझे मैसेज मिलता है कि मुझे अभी बहुत काम करना बाकी है."
अंधेरे में गिनाईं उपलब्धियां
बिजली कटने की वजह से पीयूष गोयल दो मिनट तक अंधेरे में रहे. लेकिन बिजली चले जाने के बावजूद गोयल लगातार बोलते रहे.
अंधेरे में ही गोयल ने ऊर्जा मंत्रालय की उपलब्धियों को भी गिनाया. मंत्री गोयल ने कहा, "मैं अपने समर्थकों और आलोचकों दोनों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारी यूडीएवाई (उज्जवल डिस्कॉम एस्यूरेंस योजना) पूरी तरह से सफल रही है. हमने बीते दो साल में 7779 गांवों तक बिजली पहुंचाई, जो कि पिछले तीन सालों से 37 फीसदी ज्यादा है. इन गांवों में आजादी के बाद से अभी तक बिजली नहीं थी."