एस्सार फोन टैपिंग: पीएमओ हुआ सख्त, गृह मंत्रालय को दिया जांच का आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने कुछ शीर्ष उद्योगपतियों और नेताओं की टेलीफोन पर हुई बातचीत को एस्सार समूह द्वारा कथित तौर पर टेप करने के मामले में की गई शिकायत पर उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय से कहा है.
इस मामले में वकील सुरेन उप्पल ने प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत की थी. वकील उप्पल का आरोप है कि एस्सार समूह ने अपने पूर्व सुरक्षा प्रमुख अलबासित खान को अपने कारोबारी प्रतिद्वंद्वियों की बातचीत को टेप करने का निर्देश दिया था.
घटना के बाबत पीएमओ के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, एस्सार लीक से संबंधित शिकायत को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश जारी किया गया है.
इस शिकायत में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों की कथित बातचीत के कॉल लॉग शामिल हैं.
उनके बीच हुए बातचीत के ब्यौरे से यह पता चलता है कि कैसे कारोबारी प्रतिद्वंद्वी फायदा लेने के लिए नेताओं से संपर्क करते हैं.
शिकायतकर्ता ने रंजन भट्टाचार्य और ब्रजेश मिश्रा सहित तत्कालीन प्रधानमंत्री के कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों की कथित बातचीत का उल्लेख किया है.
वहीं, इस पूरे मामले में एस्सार ने कुछ भी गलत करने की बात से इनकार किया है और आरोपों का खंडन किया है.