Farmers Protest: आठवें दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा, किसान बोले- या जीतेंगे या मर जाएंगे

Farmers Protest: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग डेढ़ महीने से किसान देशभर के कई इलाकों में आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच आज हुई आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. अब अगली बातचीत 15 जनवरी को होगी. आज की बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई है.
यह बैठक इस लिहाज से अहम थी कि 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में किसानों के आंदोलन को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इस सुनवाई के बाद 15 जनवरी को जो बैठक होनी है, उसमें सुप्रीम के फैसले से काफी असर पड़ने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में आज सरकार ने दो टूक कह दिया है कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे.
There was a heated discussion, we said we don't want anything other than repeal of laws. We won't go to any Court, this (repeal) will either be done or we'll continue to fight. Our parade on 26th Jan will go on as planned: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha pic.twitter.com/uzuckdI8DM
— ANI (@ANI) January 8, 2021
इस बैठक के बाद ऑल इंडिया किसान सभा के जनरल सेक्रेट्री हन्ना मोल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार और हमारे बीच गर्मागर्म बहस हुई. हमने सरकार से साफ कह दिया है कि हम कृषि कानून की वापसी के अलावा कुछ नहीं चाहते हैं. हम इसके लिए कोर्ट भी नहीं जाएंगे, हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
किसान नेता हन्ना मोल्लाह ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली किसानों की परेड पहले की ही तरह प्लान्ड है. 15 जनवरी को सरकार ने बातचीत करने के लिए फिर से बैठक बुलाई है. सरकार कानूनों में संशोधन की बात करती है, लेकिन हम कानून वापस लेने के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे.
A farmer leader shows a paper with 'We will either die or win' written on it, at the eighth round of talks with the Centre. (Earlier visual)
— ANI (@ANI) January 8, 2021
The next round of talks to be held on 15th January.#FarmLaws https://t.co/fo0Fi0Zt1c pic.twitter.com/OQuC9btJF4
इस बैठक से एक दिन पहले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार को अपनी शक्ति का अहसास कराया था. वहीं आज किसान नेताओं के साथ बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा था कि कानून वापसी के मुद्दे को छोड़कर सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है.
First published: 8 January 2021, 17:59 IST