Farmers Protest: गृह मंत्रालय का आदेश- सिंघु, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर पर 31 जनवरी तक इंटरनेट बंद

Farmers Protest : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है. कहा गया है सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक आपातकाल को कम करने के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है " 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी तक रात 11 बजे तक दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर और टिकरी और उनके आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश देना आवश्यक है" किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा ''हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.''
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हजारों किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए गाजीपुर सीमा की ओर मार्च करने की संभावना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज कहा कि गाजियाबाद और गाजीपुर सीमा से एनएच -24 के दोनों कैरिजवे बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली सीमा पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हजारों किसान पिछले कई हफ्तों से कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आज कहा ''कल बागपत में पंचायत करने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे. किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे.''
शुक्रवार को हरियाणा की खट्टर सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट पर रोक लगाई थी. जिन जिलों में यह रोक लगाई गई है, उनमें कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, हिसार, पानीपत, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं. वॉयस कॉल को छोड़कर इन जिलों में इंटरनेट की सभी सेवाएं 30 जनवरी तक शाम 5 बजे तक रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.
किसान आंदोलन: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों में इंटरनेट पर लगाई रोक